नेपाल का पशुपति मंदिर खुला आज लगभग 9 महीने तक रहा बंद
कोरोना काल में 9 महीने तक बंद रहने के बाद आज नेपाल के काठमांडू में स्थित प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट खुल गए हैं
पशुपति एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट के मुताबिक़, कोरोना काल में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और प्रोटोकॉल के तहत मंदिर को बंद किया गया था. लेकिन अब मंदिर को खोल दिया गया है.
इस सिलसिले में बात करते हुए अमर उजाला को पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रदीप ढकाल ने जानकारी साझा की कि, स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, भक्तों को मंदिर के अंदर प्रार्थना करने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि मंदिर में भगवान पशुपति नाथ के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों को कोरोना वायरस को देखते हुए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
Nepal: Adhering to public health safety protocols, Pashupatinath Temple to reopen today after over 9 months, says Pashupati Area Development Trust pic.twitter.com/kjUcsqMqoZ
— ANI (@ANI) December 15, 2020
बता दें कि भक्तों को मंदिर में प्रवेश करते वक्त मास्क लगाना जरूरी होगा. दर्शन के लिए क्यू यानी कि लाइन में खड़े भक्तों को एक दूसरे से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगी.
विकास कोष की तरफ से मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों हेतु सैनिटाइज की व्यवस्था की गई है. उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए 20 मार्च 2019 को बंद कर दिए गए थे.