LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

बीएसएनएल के उपभोक्ता के लिए बड़ी खुशखबरी आया 199 रुपये का ये नया प्लान

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया है। 199 रुपये के इस प्लान में कंपनी डेली डेटा के साथ फ्री कॉलिंग और फ्री एसएमएस बेनिफिट भी दे रही है। कंपनी ने इस प्लान को PV 186 की जगह लॉन्च लॉन्च किया है।

199 रुपये वाले इस प्लान में PV 186 के मुकाबले दो दिन ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा बीएसएनएल ने अपने 998 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले डेली डेटा को भी बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं डीटेल।

30 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कंपनी डेली 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। 100 फ्री एसएमएस के साथ आने वाले इस प्लान में कॉलिंग के लिए हर दिन 250 मिनट मिलते हैं। कंपनी का यह नया प्लान 24 दिसंबर से सभी टेलिकॉम सर्कल में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

कंपनी का PV 186 प्लान अब डिस्कंटिन्यू होने वाला है। 28 दिन की वैलिडिटी और डेली 2जीबी डेटा देने वाला यह प्लान 1 जनवरी से उपलब्ध नहीं होगा। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस के साथ आता था।

199 रुपये के प्लान को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने 998 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले डेली डेटा को 1जीबी बढ़ा दिया है। अब इस प्लान में यूजर्स को रोज 3जीबी डेटा मिलेगा जो पहले केवल 2जीबी हुआ करता था। प्लान में डेली 3जीबी डेटा मिलने की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी।

कंपनी ने इस प्लान को प्रमोशनल ऑफर के तहत रिवाइज किया है। इसीलिए इसमें मिलने वाला 1जीबी एक्स्ट्रा बेनिफिट 23 मार्च 2021 को रोलबैक कर लिया जाएगा। यह एक डेटा ओनली पैक है और 240 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

Related Articles

Back to top button