LIVE TVMain Slideखबर 50देशमहाराष्ट्र

लखनऊ से मुंबई के लिए सुपरफास्ट ट्रेन आज से होगी रवाना जाने। ….

पिछले कई दिनों से मुंबई की ट्रेनों में लगातार बढ़ रही वेटिंग लिस्ट से परेशान सैकड़ों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।

रेलवे ने पुष्पक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की लंबी वेटिंग को देखते हुए लखनऊ-एलटीटी सुपरफास्ट को फिर से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल के बाद रवाना होगी।

हालांकि इस ट्रेन मेंं यात्रियों को अधिक किराया खर्च करना होगा। रेलवे लखनऊ एलटीटी सुपरफास्ट को पूजा स्पेशल के रूप में चलाएगा। इसमें न्यूनतम 500 किलोमीटर की दूरी के साथ तत्काल का चार्ज भी वसूला जाएगा।

रेलवे ने ट्रेन 12107/08 लखनऊ जंक्शन-एलटीटी सुपरफास्ट का संचालन इस वर्ष मार्च में कोरोना के कारण बंद कर दिया था। अब यह ट्रेन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक 20 फेरों के लिए चलेगी।

ट्रेन 02107 एलटीटी सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शाम 4:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन थाणे से 4:45 बजे, कल्याण से 5:10 बजे, नासिक रोड से 7:35 बजे,

भुसावल से रात 11:25 बजे, भोपाल से सुबह 5:40 बजे, ललितपुर से 8:19 बजे, झांसी से 9:45 बजे, उरई से 11:35 बजे और कानपुर सेंट्रल से दोपहर दो बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन दोपहर 3:30 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन 02108 लखनऊ जंक्शन से एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व रविवार को लखनऊ जंक्शन से रात 10:45 बजे रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन रात को 9:50 बजे एलटीटी पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर की 12, एसी थर्ड की चार, एसी सेकेंड की एक और सेकेंड सीङ्क्षटग क्लास की 22 बोगियां होंगी।

Related Articles

Back to top button