LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने भारतीय शेयर बाजार का हाल निफ्टी 13700 के पार सेंसेक्स। ….

सेंसेक्स और निफ्टी ने आज फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. सेंसेक्स आज 46778.51 का हाई बना चुका है. वहीं निफ्टी 13713.55 का हाई बना चुका है.सोमवार को लिस्ट हुए बर्गर किंग के शेयर में आज फिर से तेजी बनी हुई है.

शुरुआती कारोबार में ही बर्गर किंग के शेयर में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. बीएसई पर शेयर 219 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है.रिलायंस, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

रत्तन पावर, येस बैंक, आईडीएफसी, पीएनबी के शेयरों में हाई वोल्यूम के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है.टॉप लुजर्स में पावर ग्रिड, एचयूएल, विप्रो और नेसले के शेयर बने हुए हैं.टॉप गेनर्स में डिविज लैब्स, श्री सीमेंट, हिंडाल्को और ओएनजीसी के शेयर बने हुए हैं.शेयर बाजार एक बार फिर तेजी के साथ खुला है. सेंसेक्स 108 अंकों की तेजी के साथ 46774.32 अंक पर खुला है. वहीं निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 13713.55 अंक पर खुला है.

शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग में तेजी देखने को मिल रही है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 103 अंक तेज है. वहीं निफ्टी में 30 अंकों का उछाल देखने को मिला है.सेबी ने सिनर्जी बिजकॉन के शेयर कारोबार गतिविधियों में धोखाधड़ी करने को लेकर 22 लोगों पर कुल 1.58 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. सेबी ने मामले में 5 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

सेबी ने सिनर्जी बिजकॉन के शेयर कारोबार की 26 मई 2015 से 14 अक्टूबर 2016 के बीच जांच की है. जांच में पाया गया कि ये सभी लोग एक-दूसरे से जुड़े थे और मिलजुकर कारोबार कर रहे थे ताकि उसकी मात्रा दिखे. इन लोगों ने कंपनी के शेयर के कारोबार में गलत और गुमराह करने वाला माहौल पैदा किया.

Related Articles

Back to top button