LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

जिला चिकित्सालय का मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने किया निरीक्षण

जिला चिकित्सालय (पुरुष) के कायाकल्प एक्सट्रनल एसेसमैन्ट वर्तुल मोड पर भारत सरकार की टीम तथा मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ऑफिस के बाहर पॉर्थ में नवनिर्मित फुलवारी गार्डन एवं आईईएसी गैलरी का लोकार्पण किया गया।

डा. ए.के. त्रिपाठी (पैथोलॉजिस्ट) एस. पी. एम. लखनऊ, डा. प्रिति गुप्ता (एड्स कन्ट्रोल सोसायटी ऑफ इण्डिया) लखनऊ और प्रशान्त श्रीवास्तव (डिविजनल कन्सलटेन्ट क्वीलिटी) मुरादाबाद द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पंकज कुमार एवं डा. इफ्तिखार अली (जिला क्वालिटी कन्सलटेंट) के देखरेख में किया गया।

टीम द्वारा निरीक्षण का कार्य जिला चिकित्सालय के मेन गेट से शुरू होकर इमरजेंसी ओपीडी व वार्ड, फार्मेसी, ब्लडबैंक, पैथोलॉजी विभाग, एक्स-रे विभाग, ऑपरेशन थियेटर, एन. आर. सी., रसोईघर से होते अधीक्षक ऑफिस पर समाप्त हुआ तथा टीम द्वारा जिला चिकित्सालय का रख-रखाव तथा मरीजों के उपचार में मिलने वाली रैन बसेरा व मुख्य चिकित्सा सुविधाओं एवं कर्मचारियों की कार्य गुणवत्ता का अवलोकन किया गया

और टीम द्वारा चिकित्सालय के समस्त स्टाफ का उत्साहवर्धन किया गया। टीम द्वारा सुझाव दिया गया कि एन. यू. ए. एसा सर्टिफिकेशन के लिए चिकित्सालय की तैयारी कराने के लिए प्रयास किया जाये। निरीक्षण के दौरान समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button