LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

दक्षिण कोरिया में नहीं कम हो रही कोरोना की रफ़्तार

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी देखी जा रही है. लेकिन विश्व के अन्य कई देशों में कोरोना के नए मामलों ने मुसीबत बढ़ा दी है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब डेढ़ हजार नए मरीज सामने आए जबकि 32 की मौत हो गई. वहीं, तमिलनाडु में करीब 1200 मरीज सामने आए जबकि 12 की मौत हो गई.

हालांकि, सरकार के साइंस एंड टेक्नॉलजी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर एक पॉजिटिव केस के पीछे 90 केस ऐसे हैं जो पकड़ में नहीं आए या लक्षण नहीं होने के चलते इनकी जांच नहीं हो पाई. रिपोर्ट ये भी कहती है कि भारत में नवंबर तक करीब 60 फीसदी आबादी वायरस के संपर्क में आने के कारण एंटीबॉडी विकसित कर चुकी है.

एक दिन में मिले केस- 24,010
कुल कोरोना मामले- 99,56,558
एक दिन में हुई मौतें- 355
कुल मौतें- 1,44,451
कुल एक्टिव केस- 3,22,366
कुल ठीक हो चुके मरीज- 94,89,740
एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 33,291
इधर, दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. विश्व में संक्रमित मरीजों की संख्या 7.39 करोड़ के पार पहुंच गई है. महामारी के कारण अब तक 16.44 लाख से अधिक लोग गंवा जान चुके हैं. वहीं, अबतक करीब 5.19 करोड़ लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

इटली में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं. बुधवार को यहां कोरोना के कारण 680 मरीजों की मौत हो गई, वहीं, 17,572 नए मामले सामने आए. मंगलवार को भी इटली में कोरोना के कारण 846 लोगों की मौत हुई थी.

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. महामारी शुरू होने के बाद पहली बार सिर्फ एक दिन में 1078 लोग संक्रमित निकले हैं. वहीं, कुल मामले 45,400 से ज्यादा हो चुके हैं. साथ ही यहां 612 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है.

संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार पर सामाजिक दूरी और अन्य उपायों को सख्ती से लागू करने का दबाव बढ़ गया है. देश में स्वास्थ्य से संबंधी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी ने बुधवार को 1,078 नए मामलों की पुष्टि की. इससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,442 हो गई है. पिछले दो दिनों में संक्रमण से 25 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 612 हो गई है.

स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि देश में 11,883 मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें से 226 मरीजों की हालत गंभीर है. यहां संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अधिकारी सख्त पाबंदी के नियमों को लागू करने पर विचार कर रहे हैं.

लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की मौत के मामलों के कारण जर्मनी में बुधवार से कठोर लॉकडाउन की शुरुआत की गई है. दुकानों और स्कूलों को बंद कर दिया गया है. क्रिसमस से पहले दुकानें और स्कूल बंद किए जाने के साथ ही निजी कार्यक्रम में एकत्र होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या 5 तय की जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी में एक हफ्ते में प्रति 1 लाख लोगों पर कोरोना के 179.8 मरीजों की मौत हुई जोकि पिछले सप्ताह से काफी अधिक है. इससे पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 149 था. जर्मनी के 16 राज्यों में एक दिन में 952 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. यहां अब तक इस वायरस से 23,427 लोगों की मौत हो चुकी है.

केन्या में कोविड-19 का असर युवाओं पर पड़ा है. बच्चों को बाल श्रम और वेश्वावृत्ति में जाने को मजबूर होना पड़ा, स्कूलों को 2021 तक बंद करना पड़ा, कर्फ्यू लागू होने के कारण पुलिस की गोलीबारी में एक बच्चे की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button