LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज करेंगे किसानो से संवाद : मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के रायसेन में आज सुबह 11 बजे से शुरू हो रहे प्रदेश स्तरीय कृषि महासम्मेलन में प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे और किसानों से संवाद करेंगे. इस किसान महासम्मेलन के माध्यम से किसानों को नए कृषि कानून के फायदे बताए जाएंगे.

राष्ट्रीय किसान मजदूर सभा के नेता अभिमन्यु ने कहा हम वरिष्ठ अधिवक्ताओं, कोलिन गोंजाल्वेस, दुष्यंत दवे, एचएस फुल्का और प्रशांत भूषण से कल मिलेंगे और उनसे इस बारे में परामर्श करेंगे कि क्या किया जा सकता है भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता धर्मपाल मलिक ने कहा कि केंद्र को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह विवादास्पद कृषि कानूनों को स्थगित रखना चाहता है या नहीं.

किसानों के आंदोलन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्रियों नरेन्द्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण से चर्चा की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाह ने इस बैठक में पार्टी की ओर से कृषि कानूनों को लेकर किसानों के भ्रम दूर करने को लेकर चौपाल लगाने और संवाददाता सम्मेलन करने संबंधी कार्यक्रमों की समीक्षा की

मोदी ने ट्वीट किया कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी ने किसान भाई-बहनों को पत्र लिखकर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं, एक विनम्र संवाद करने का प्रयास किया है. सभी अन्नदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसे जरूर पढ़ें. देशवासियों से भी आग्रह है कि वे इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं

Related Articles

Back to top button