जाने आज क्या है भारतीय बाजार का हाल ?
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक टूट चुका है. वहीं निफ्टी में 70 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.बिस्किट बनाने वाली कंपनी मिसेस बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी के IPO को निवेशकों का धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है.
इसके साथ ही यह इस साल का सब्सक्रिप्शन के लिहाज से सुपरहिट आईपीओ बन गया है. 17 दिसंबर इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख थी. इस IPO को अपने इश्यू साइज से 199 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है. आईपीओ का प्राइस बैंड 286-288 रुपये तय किया गया है.
शुरुआती 135 अंकों की तेजी के बाद अब सेंसेक्स 140 से ज्यादा अंक टूट चुका है. वहीं निफ्टी में 45 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.आज बाजार खुलने के साथ ही शेयर मार्केट में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. बढ़त के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है. दोनों ही इंडेक्स अब लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
शुरुआती कारोबार में आईटी इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी ने आज फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. दोनों इंडेक्स ने फिर से ऑल टाइम हाई बना दिया है. सेंसेक्स आज 136 अंकों की तेजी के साथ 47026.02 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 23 अंकों की तेजी के साथ 13764.40 के स्तर पर खुला. निफ्टी शुरुआती कारोबार में 13771.45 का हाई लगा चुका है.