ट्रेंडिग
Box Office: ‘सत्यमेव जयते’ पर छठे दिन Monday की मंदी, कमाई सिर्फ़ इतने करोड़
ओपनिंग वीकेंड के बाद जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते की रफ्तार काफ़ी धीमी हो गयी है। पहले सोमवार को फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 4 करोड़ से भी कम कलेक्शन किया है।
वीकेंड के बाद पहले सोमवार का दिन किसी भी फ़िल्म के लिटमस टेस्ट माना जाता है। इस मंडे टेस्ट में सत्यमेव जयते अधिक नंबर नहीं ला सकी। ट्रेड जानकारों के अनुसार, पहले सोमवार यीनि रिलीज़ के छठे दिन फ़िल्म ने सिर्फ़ 3.76 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ सत्यमेव जयते का 6 दिनों का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 60.67 करोड़ हो गया है। बताते चलें कि सत्यमेव जयते 15 अगस्त के मौक़े पर रिलीज़ हुई थी और शानदार ओपनिंग लेते हुए 20.52 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया था।