जसप्रीत बुमराह ने मैथ्यू वेड को किया आउट : ऑस्ट्रेलिया और भारत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. भारत को अपने पुछल्ले बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि वे 300 रन के पार पहुचाएंगे, लेकिन भारत ने अपने बचे हुए 4 विकेट सिर्फ 11 रनों पर गंवा दिए.
15 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. जो बर्न्स (7 रन) और मार्नस लाबुशेन (4 रन) क्रीज पर हैं. (जसप्रीत बुमराह – 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड – LBW जसप्रीत बुमराह – 8 रन.जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. बुमराह की गेंद पर मैथ्यू वेड एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. 16 रन के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा.
Wade given out lbw, but he wants to review it #AUSvIND https://t.co/CbjiEIWGym
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2020
एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 188 रन था, लेकिन विराट कोहली के आउट होने के बाद और 80 ओवर के बाद ली गई नई गेंद के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस नजए आए और 13.1 ओवरों में सिर्फ 51 रन के भीतर 6 विकेट गिर गए.
https://twitter.com/ICC/status/1339790195286269954?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1339790195286269954%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Findia-vs-australia-live-cricket-score-pink-ball-test-day-2-ind-vs-aus-day-night-tspo-1178822-2020-12-18
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए.
ALL OUT – India lost 4-11 to begin day two! #AUSvIDN
SCORECARD: https://t.co/LGCJ7zSdrY pic.twitter.com/FzQyvA1fTC
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2020
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. भारत को अपने पुछल्ले बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि वे 300 रन के पार पहुचाएंगे, लेकिन भारत ने अपने बचे हुए 4 विकेट सिर्फ 11 रनों पर गंवा दिए.