Main Slideमनोरंजन

ड्रग्स केस: NCB ने फिल्म निर्माता करन जौहर को भेजा समन, पार्टी के वायरल वीडियो पर मांगा जवाब

आप सभी जानते ही होंगे इस समय बॉलीवुड ड्रग्स मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा की जा रही है। ऐसे में इस मामले को लेकर अब तक बॉलीवुड के कई राज सामने आए हैं। अब हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक (NCB) ने फिल्म निर्माता करन जौहर को भी समन भेज डाला है। जी दरअसल एक रिपोर्ट में बताया गया है कि करन से उनके घर हुई पार्टी के वायरल वीडियो पर जवाब मांगा गया है। वैसे अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि, ‘उन्हें कब NCB ऑफिस में पूछताछ के लिए हाजिर होना है।’

आपको याद हो तो अभी कुछ दिनों पहले ही करन जौहर के घर एक पार्टी हुई थी और उसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। उस वीडियो के आधार पर कहा जा रहा था कि करन के घर ड्रग्स पार्टी हुई थी हालांकि, गुजरात के गांधी नगर की FSL ने वीडियो में नजर आ रही सफेद रंग की इमेज को रिफ्लेक्शन ऑफ लाइट (रोशनी के कारण बनी छवि) बताया था। केवल यही नहीं बल्कि वीडियो में किसी भी तरह के स्टफ की मौजूदगी से भी साफ़ मना किया गया था। उसके बाद FSL ने क्लीन चिट देते हुए रिपोर्ट में लिखा था कि ‘वीडियो में ड्रग्स जैसा कोई भी पदार्थ या अन्य मटेरियल नहीं दिख रहा।’

आपको हम यह भी बता दें कि वीडियो की पहली फॉरेंसिक रिपोर्ट सितंबर के अंतिम सप्ताह में NCB को मिली थी और इस रिपोर्ट में वीडियो को वास्तविक बताया गया था। इसके अलावा इसमें किसी तरह की एडिटिंग से इनकार किया गया था। अब बात करें वीडियो के बारे में तो उस वीडियो में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, जोया अख्तर, विकी कौशल, अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर के साथ अन्य लोग नजर आए थे।

Related Articles

Back to top button