खुशखबरी : IndusInd बैंक ने निकाला अपना पहला Metal Credit Card
निजी सेक्टर के इंडसइंड बैंक ने गुरुवार को अपना पहला मेटल क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया है. इस कार्ड को पायनियर हेरिटेज के नाम से लॉन्च किया गया है. ग्राहकों को इस कार्ड की मदद से ट्रैवल, वेलनेस, लाईफस्टाइल समेत कई खास सुविझाएं मिलेंगी. इस कार्ड को खास प्रोफेशनल्स और एंटर प्रन्योर्स को ध्यान में रखकर निकाला गया है. बता दें ये कार्ड World Elite प्लेटफॉर्म भी हिस्सा है. आइए आपको इस कार्ड की खासियत बताते हैं.
यह क्रेडिट कार्ड बैंक ने अल्ट्रा-हाई नेटवर्थ सेग्मेंट के ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. यह कार्ड अमीर लोगों को दुनिया भर में कई प्रकार की विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराता है.
– इस कार्ड पर 2.5 करोड़ का पर्सनल एयर एक्सीडेंट कवर मिलेगा.
– लेट पेमेंट चार्जेज, कैश एडवांस फी और ओवर लिमिट फी लाइफटाइम फ्री रहेगी.
– इंटरनेशनल और घरेलू एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री अनलिमिटेड हैं
– बैगेज खो जाने पर ग्राहकों को एक लाख तक का कवर मिलेगा.
– ट्रैवल डॉक्यूमेंट के खोने पर 75 हजार रुपये का बीमा कवर होगा.
– कार्ड की क्रेडिट लिमिट के बराबार का इंश्योरेंस कवर होगा.
– इसके अलावा अगर सालाना 10 लाख से ज्यादा खर्च करते हैं तो फीस भी नहीं चुकानी होगी.
अगर आप इस कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इंडसइंड बैंक पॉयनियर लांज पर विजिट करना होगा. इसके अलावा आप अपने रिलेशनशिप मैनेजर से भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए
इस वेबसाइट पर https://bank.indusind.com/pioneer/personal-banking/cards/pioneer-heritgae-credit-card.html पर जा सकते हैं.