LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बिग बॉस के घर में राखी सावंत ने किया ड्रामा तो घर में मचा हंगामा

राखी सावंत ने जब से बिग बॉस के घर में एंट्री की है, तब से एंटरटेनमेंट के साथ-साथ खूब ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। राखी घरवालों को परेशान करने और उनका मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। वह अली गोनी और जैस्मिन भसीन से लेकर राहुल महाजन तक की खिंचाई कर चुकी हैं।

अब उनका निशाना हैं निक्की तंबोली। राखी सावंत ने राहुल महाजन के साथ अपनी दोस्ती को लेकर निक्की तंबोली से पंगा ले लिया और खूब ड्रामा किया, जिसे देख घरवाले हंसे और हैरान थे। मेकर्स ने ‘बिग बॉस 14’ के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है।

इसमें राखी सावंत निक्की के लिए कहती हैं अरे बाबा, ये चुडै़ल तो मेरा दोस्त चुराना चाहती है इस पर निक्की कहती हैं कि वह राहुल महाजन के साथ 12 साल की दोस्ती बताती हैं, पर क्या 12 बार भी मिली हैं? इस पर राखी निक्की पर तंज कसते हुए कहते हैं तुझे तो क्या है लोगों को झड़पना है। तूने राहुल महाजन को चुरा लिया इसके बाद राखी जो ड्रामा करती हैं, उसे देख निक्की और बाकी घरवालों की भी हंसी छूट जाती है।

बाद में राखी राहुल के पास जाती हैं और कहती हैं क्या रे, तूने सबको बोल दिया कि तू 12 साल में मुझे 12 बार भी नहीं मिला। फिर इतने कपड़े धुलवा दिए मुझसे फोकट में? अब इससे करवा साफ। राहुल मैं तेरी दोस्त हूं या नहीं हूं। या तू इस खजरी का है? बोल गद्दार बोल

Related Articles

Back to top button