बिग बॉस के घर में राखी सावंत ने किया ड्रामा तो घर में मचा हंगामा
राखी सावंत ने जब से बिग बॉस के घर में एंट्री की है, तब से एंटरटेनमेंट के साथ-साथ खूब ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। राखी घरवालों को परेशान करने और उनका मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। वह अली गोनी और जैस्मिन भसीन से लेकर राहुल महाजन तक की खिंचाई कर चुकी हैं।
अब उनका निशाना हैं निक्की तंबोली। राखी सावंत ने राहुल महाजन के साथ अपनी दोस्ती को लेकर निक्की तंबोली से पंगा ले लिया और खूब ड्रामा किया, जिसे देख घरवाले हंसे और हैरान थे। मेकर्स ने ‘बिग बॉस 14’ के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है।
इसमें राखी सावंत निक्की के लिए कहती हैं अरे बाबा, ये चुडै़ल तो मेरा दोस्त चुराना चाहती है इस पर निक्की कहती हैं कि वह राहुल महाजन के साथ 12 साल की दोस्ती बताती हैं, पर क्या 12 बार भी मिली हैं? इस पर राखी निक्की पर तंज कसते हुए कहते हैं तुझे तो क्या है लोगों को झड़पना है। तूने राहुल महाजन को चुरा लिया इसके बाद राखी जो ड्रामा करती हैं, उसे देख निक्की और बाकी घरवालों की भी हंसी छूट जाती है।
.@TheRahulMahajan ki dosti ke liye #RakhiSawant ne ki @NikkiTamboli se ladaai! Ab kisko chunega Rahul?
Watch #BiggBoss tonight at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 pic.twitter.com/7v5MRJlM43— ColorsTV (@ColorsTV) December 17, 2020
बाद में राखी राहुल के पास जाती हैं और कहती हैं क्या रे, तूने सबको बोल दिया कि तू 12 साल में मुझे 12 बार भी नहीं मिला। फिर इतने कपड़े धुलवा दिए मुझसे फोकट में? अब इससे करवा साफ। राहुल मैं तेरी दोस्त हूं या नहीं हूं। या तू इस खजरी का है? बोल गद्दार बोल