LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

दिल्ली में नहीं हो रही कोरोना की रफ़्तार कम 24 घंटे में आये 1,418 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्दी के सितम के साथ कोरोना की मार भी झेल रही है. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार परेशानी का सबब बन सकती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,418 नए मामले सामने आए है. 37 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 12 हजार के करीब पहुंच गए है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,160 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल कर ली है.ताजा मामला सामने आने के बाद अब दिल्ली में कुल मामले 6,14,775 हो गए है. 5,93,137 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की है. अब तक कोरोना संक्रमण से 10,219 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में अब एक्टिव केस 11,419 हो गए है.

दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 13 हजार 261 रह गई है. कोरोना से अभी तक दिल्ली में कुल 10 हजार 147 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 5 लाख 88 हजार 586 कोरोना के मरीज अब तक ठीक हो कर घर जा चुके हैं. दिल्ली में बुधवार तक कुल 6 लाख 11 हजार 994 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं

Related Articles

Back to top button