LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

दिल्ली : एमसीडी की जंग की गरमाहट बढ़ी भूख हड़ताल से बिगड़ी 3 महिला पार्षदों की तबीयत

दिल्ली सरकार पर निगमों के बकाया 13 हजार करोड़ रुपए की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर दिल्ली के तीनों महापौर का प्रदर्शन पिछले 13 दिन से जारी है. दिल्ली नगर निगम के तीनो ही महापौर कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास के ठीक सामने अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहें हैँ.

वहीं अब दिल्ली सरकार और एमसीडी की जंग की गरमाहट भी बढ़ती जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी विधानसभा सत्र में एमसीडी को निशाने पर लिया और एमसीडी पर कॉमनवेल्थ घोटाले से भी बड़े घोटाले का आरोप लगाया.

इधर एमसीडी के तीन महापौर और कार्यकर्त्ता पिछले तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. वहीं हड़ताल और बढ़ती ठंड की वजह से एमसीडी की तीन महिला पार्षदों की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें हिन्दू राव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

MCD picket outside Kejriwal's residence for 13 days, 3 women councilors deteriorated due to cold and hunger ANN

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से ठंड का प्रकोप जारी है. लगातार न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम ही चल रहा है. इस शीतलहर और ठिठुरन के बीच एमसीडी के तीनो मेयर्स और कार्यकर्ता लगातार दिल्ली सरकार पर बकाया राशि जारी करने के लिए दबाव बनाने हेतु अनशन पर बैठे हुए हैं.वहीं एमसीडी और दिल्ली सरकार के बीच हो रही आरोप और प्रत्यारोपों कि प्रक्रिया के बीच दिल्ली के हज़ारों एमसीडी कर्मचारी वेतन ना मिलने से परेशान हैं.

Related Articles

Back to top button