दिल्ली चप्पल फैक्ट्री व गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप
दिल्ली के सागरपुर इलाके में शुक्रवार को एक घर के अंदर चल रही चप्पल फैक्ट्री व गोदाम में आग लग गई. इस घटना में दो सगे भाईयों आयुष और श्रेयांश की मौत हो गई. इनकी उम्र 5 और 6 साल थी. दोनों बच्चे अपने माता पिता के साथ पी ब्लॉक सागरपुर में रहते थे.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर लगभग 2:45 बजे सूचना मिली कि सागरपुर में एक घर के अंदर आग लग गई है. जिसके बाद दमकल विभाग और पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गए. हालांकि उससे पहले ही आस पड़ोस के लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए थे. लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी.
पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे सगे भाई थे. उनके पिता घर के अंदर ही रबड़ की चप्पल बनाते थे और बेचते थे. घर के अंदर ही चप्पल बनाने का सामान व चप्पलों का भंडारण भी किया हुआ था. शुरुआती जांच में यह जानकारी मिली है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया था.