कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई की प्रभारी रुचि गुप्ता ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस में जारी आंतरिक घमासान का असर उसके अनुषांगिक संगठनों पर भी पड़ने लगा है. बता दें कि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर निशाना साधते हुए पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई की प्रभारी रुचि गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव रुचि गुप्ता ने एनएसयूआई के अंदर सांगठनिक फेरबदल में हो रही देरी को वजह बताते हुए प्रभारी पद से इस्तीफा दिया है. रुचि गुप्ता ने अपने इस्तीफे का एलान ट्विटर पर किया है.
वहीं एनएसयूआई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में अपने इस्तीफे का संदेश साझा करते हुए रूचि गुप्ता ने लिखा है कि मैंने इस्तीफा दे दिया है. जैसा कि आप जानते हैं, कई महीनों से महत्वपूर्ण सांगठनिक बदलाव लंबित हैं. संगठन महासचिव की वजह से हो रही इस देरी के कारण संगठन का नुकसान हो रहा है.
अहम बात यह है कि सोनिया गांधी की बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल नहीं हैं. दूसरी तरफ उन्हें निशाने पर ले कर एनएसयूआई की प्रभारी ने इस्तीफा दे कर साफ कर दिया है कांग्रेस में अंदरूनी विवाद काफी गहरा है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में रूचि गुप्ता की विदाई तय थी हालांकि उनके इस्तीफे और इस्तीफे की टाइमिंग से पार्टी के अंदर लोग हैरान हैं.