LIVE TVMain Slideखबर 50देशव्यापार
सभी मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी टीम गठित कर धान क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि सभी मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी टीम गठित कर धान क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करें। उन्होंने धान खरीद कार्य को पूरी तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।
धान क्रय केन्द्रों पर किसानों से ही धान क्रय किया जाए।मुख्यमंत्री जी ने कृषि उत्पादन आयुक्त तथा खाद्य विभाग को आज शाम तक जनपदवार निरीक्षण की आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।