LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने आज का सोने का भाव जानें अपने शहर के रेट ?

सोने का भाव एक बार फिर 50 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर चल गया है. खुदरा बाजार में आज 24 कैरट एक तोला सोने का भाव 50108 रुपये है. वहीं हाजिर बाजार में शुक्रवार को सोना 21 रुपये की मामूली तेजी के साथ 49,644 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

खुदरा बाजार में सोने का भाव 23 नंवबर के बाद पहली बार 50 हजार के पार पहुंचा है. इंडिया बुलियन और ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 23 मार्च को सोने का भाव 50304 पर बंद हुआ था.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार की तेजी को दर्शाते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 21 रुपये की मामूली तेजी के साथ 49,644 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,623 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 21 रुपये की मामूली तेजी आई जो कॉमेक्स (अमेरिका स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की कीमतों में आई कल रात की तेजी को दर्शाता है

उधर कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,211 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2021 के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 179 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,211 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 11,680 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

Related Articles

Back to top button