LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेशप्रदेश

माउंट आबू में माइनस 1.5 डिग्री दर्ज

राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की सर्दी से मामूली राहत मिली है. जबकि शनिवार रात न्यूनतम तापमान माउंट आबू में माइनस 1.5 डिग्री दर्ज किया. जबकि चुरू में मामूली सुधार के साथ 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

इसके अलावा मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में राजस्थान के ज्यादातर भागों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने और सोमवार से राज्य में शीतलहर से राहत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है.

मौसम विभाग के अनुसार बीती रात राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जबकि मैदानी इलाकों में चुरू में यह मामूली सुधार के साथ 1.6 डिग्री रहा. इसके अलावा सीकर में 2.0 डिग्री, भीलवाड़ा में यह 2.8 डिग्री, पिलानी में 2.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 4.0 डिग्री, वनस्थली में 5.2 डिग्री, गंगानगर में 5.9 डिग्री और कोटा में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राज्य में अधिकतर स्थानों पर धूप खिलने से दिन के अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और यह 22.0 से 27.4 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. राजधानी जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रहा. हालांकि रविवार को भी सुबह से ही अच्छी धूप खिली रही. जबकि मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य शीतलहर से राहत मिलने की संभावना जताई है.

वैसे राज्‍य में हाड़ कंपाने वाली सर्दी से जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. रोजाना पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.

Related Articles

Back to top button