देश में आये कोरोना के पिछले 24 घंटे में लगभग 24 हजार नए मामले। ….
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में पहले से गिरावट दर्ज की जा रही है. अब ब्राजील, रूस, ब्रिटेन जैसे देशों में भारत से ज्यादा मामले आ रहे हैं. देश में लगातार 8वें दिन 30 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 24 हजार 337 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रविवार को 333 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए.
वहीं, 25 हजार 709 लोग रिकवर हुए. भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 55 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 45 हजार 810 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 3 हजार हो गए. अब तक कुल 96 लाख 6 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का नौवां स्थान है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.
राजधानी दिल्ली में रविवार को 1091 लोग संक्रमित पाए गए. 1275 लोग रिकवर हुए और 26 की मौत हो गई. अब तक 6 लाख 17 हजार 5 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 5 लाख 96 हजार 580 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 277 मरीजों की मौत हो चुकी है. अभी 10 हजार 148 मरीजों का इलाज चल रहा है.