गोरखपुर रेलवे स्टेशन रैन बसेरे पर रात 9 बजे पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ठंड से बचाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अधिकारियों को ये निर्देश देते रहते हैं कि वो जमीनी स्तर पर काम करें. कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए. आलाव की व्यवस्था की जाए. अधिकारी किस तरह से काम कर रहे हैं इसको जानने के लिए वो रविवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास मौजूद रैन बसेरा और झूलेलाल मंदिर के पास मौजूद रैन बसेरे का निरीक्षण किया.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन रैन बसेरे पर रात नौ बजे सीएम योगी पहुंचे और सबसे पहले उन्होने रैन बरेसे में रुके लोगों से सीधे बात करनी शुरू की. रविवार को पुलिस विभाग में भर्ती को लेकर परीक्षा थी तो रैन बसेरे में वही अभ्यर्थी रुके हुए थे. मुख्यमंत्री ने सभी का नाम पूछा और यह भी पूछा कि वो किस लिए गोरखपुर आये थे.
यहां पर कोई दिक्कत तो नहीं है. करीब दस मिनट तक सीएम योगी ने लोगों से बात की. उसके बाद वो रेलवे स्टेशन के सामने रहने वाले गरीबों के पास पहुंचे और उन्हें कंबल वितरित किये.
कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे. फिर सीएम ने झूलेलाल में स्थित रैनबसेरा का निरीक्षण किया और वहां भी कंबल बांटे. रेलवे स्टेशन पर जिन लोगों से सीएम योगी ने बात की वो लोग काफी खुश नजर आ रहे थे.
बागपत से आये समीर का कहना है कि वो पुलिस विभाग में भर्ती होने के लिए परीक्षा देने आये थे पर उनका सौभ्याग्य था आज सीएम योगी से भी उनकी मुलाकात हो गयी. उन्होंने पूछा कि यहां पर किस लिए आये हो. कोई दिक्कत तो नहीं है. इसी तरह मुजफ्फरपुर से आये सौरभ से भी सीएम योगी ने हालचाल लिया. सीएम योगी ने लोगों से कहा कि खुले में किसी को नहीं रहने देंगे। गरीबों को कंबल वितरित करते हुए कहा कि हम हैं ना.