LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना को देखते हुए न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के दौरान आतिशबाजी पर लगाई रोक

राजस्थानवासी न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के दौरान भी आतिशबाजी नहीं कर पाएंगे. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने सोमवार को कोरोना समीक्षा बैठक में नववर्ष पर भी आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला लिया है. अब राज्य में दीपावली की तर्ज पर नववर्ष पर भी आतिशबाजी नहीं की जा सकेगी. सीएम ने कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये हैं.

बैठक के बाद सीएम ने ट्वीट कर कर कहा निवास पर #COVID19 समीक्षा एवं कोरोना वैक्सीन की तैयारियों से संबंधित बैठक में निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी के समय में स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए दीपावली पर सरकार ने जो कदम उठाए थे, उसी प्रकार का सख्त निर्णय नव वर्ष के लिए लेने का फैसला किया है.

प्रदेशवासी नए वर्ष का जश्न अपने घर में परिवार के साथ मनाएं. भीड़भाड़ से बचें और आतिशबाजी न करें. यह स्वयं के एवं दूसरों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट के कोरोना को लेकर सभी राज्यों के लिए जो निर्देश आए हैं राजस्थान उनकी कड़ाई से पालन करेगा

गहलोत ने कहा कि भारत को एक तैयार योजना के साथ-साथ प्रभावित देश या देशों से किसी भी आवागमन को प्रतिबंधित करने के कदम उठाने की आवश्यकता है. वायरस के नए स्ट्रेन के किसी भी प्रकोप के मामले में चिकित्सा विशेषज्ञों को एक उपचार योजना के साथ तैयार होना चाहिए. हेल्थ प्रोटोकॉल का और भी सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button