LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश : पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को राजीव भवन में आज दी जाएगी श्रद्धांजलि

अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का लंबी बीमारी के बाद बीते 21 दिसंबर को उनका निधन हो गया. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में 22 दिसंबर को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

इस दौरान वीआईपी और वीवीआईपी का मूवमेंट राजीव भवन में रहेगा. इसको देखते हुए अनुपम नगर चौक से श्रीराम नगर ओवरब्रिज तक मार्ग पर आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है.

अनुपम नगर चौक से श्रीराम नगर ओवरब्रिज से आवागमन करने वाले जन सामान्य नागरिकों से प्रशासन ने अपील है कि वे असुविधा से बचने के लिए अन्य मार्ग का प्रयोग करें.

अनुपम नगर चौक से श्री राम नगर ओवरब्रिज होकर विधानसभा की ओर जाने वाले यातायात अनुपम नगर चौक से लोधी पारा अवंती बाई चौक होकर आवागमन कर सकते हैं.

इसके अलावा अनुपम नगर चौक से श्री राम नगर ओवरब्रिज होकर विधानसभा रोड से बलोदा बाजार जाने वाली यातायात तेलीबांधा से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर राजू ढाबा रिंग रोड नंबर 3 से विधानसभा चौक होकर बलौदा बाजार की ओर आवागमन कर सकते हैं.

अविभाजिम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मोतीलाल वोरा मूलत: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के निवासी हैं. उनका निधन 93 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में हुआ. उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है. मोतीलाल वोरा लंबे समय तक कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी रहे. इसके अलावा केन्द्र की यूपीए सरकार में उन्हें उत्तर प्रदेश का राज्यपाल भी बनाया गया था.

Related Articles

Back to top button