LIVE TVMain Slideदेशबिहारस्वास्थ्य

बिहार में कोरोना से हुई 24 घंटे में 6 लोगों की मौत

बिहार में जारी ठंड और शीतलहर के बीच कोरोना ने भी फिर से अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को बिहार में एक ही दिन कोविड-19 के 287 नए मरीज मिले.

सबसे ज्यादा मरीज बिहार की राजधानी पटना में मिले जिनकी संख्या 113 बताई जा रही है, इसके साथ ही बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या भी सबसे अधिक जा पहुंची है.

बिहार में फिलहाल कोरोना वायरस के 4814 एक्टिव केस हैं वहीं राज्य में कोरोना से रिकवरी की दर 97.51 फ़ीसदी है. बिहार में कोरोना -वैक्सीन ट्रायल में भी तेजी आई है. अबतक 249 लोगों ने को-वैक्सीन का डोज लिया है.

पटन एम्स के अधीक्षक डॉ सीएम सिंह ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही ट्रायल का लक्ष्य होगा पूरा. तीसरे फेज में 1000 लोगों को वैक्सीन का डोज देना है. नए साल में कोरोना के वैक्सीन को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है.

Related Articles

Back to top button