आज राजधानी लखनऊ पहुंच रहे मनीष सिसोदिया
दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री से बहस की खुली चुनौती को डिप्टी सीएम सिसोदिया ने स्वीकार किया है. यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने दिल्ली व उत्तर प्रदेश के शासकीय स्कूलों व शिक्षा की स्थिति को लेकर खुली बहस की चुनौती डिप्टी सीएम सिसोदिया को दी थी. इसी खुली बहस के लिए सिसोदिया दिल्ली से लखनऊ पहुंचे हैं.
दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट कर ये जानकारी शेयर की है. सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा- ‘केजरीवाल मॉडल बनाम योगी मॉडल पर योगी जी के मंत्री द्वारा खुली बहस के आह्वान पर मैं आज लखनऊ में रहूंगा. उम्मीद है बहस की चुनौती देने वाले मंत्री सिद्धार्थ एन सिंह योगी जी द्वारा कायाकल्प किए 10 स्कूलों की लिस्ट लेकर ज़रूर आएंगे, जहां इंफ़्रास्ट्रक्चर, रिज़ल्ट आदि में सुधार हुए हों.
केजरीवाल मॉडल बनाम योगी मॉडल पर योगी जी के मंत्री जी द्वारा खुली बहस के आह्वान पर मै आज लखनऊ में रहूँगा. उम्मीद है बहस की चुनौती देने वाले मंत्री @SidharthNSingh योगी जी द्वारा कायाकल्प किए 10 स्कूलों की लिस्ट लेकर ज़रूर आएँगे जहां इंफ़्रास्ट्रक्चर, रिज़ल्ट आदि में सुधार हुए हों
— Manish Sisodia (@msisodia) December 22, 2020
बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद वहां के शासकीय स्कूलों और अस्पतालों की चर्चा देशभर में हो रही है. दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के शासकीय स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा दी जा रही है. व्यवस्थाएं भी वहां बेहतर हैं. देशभर में इसे केजरीवाल मॉडल के रूप में प्रचारित किया जा रहा है.