LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेशसाहित्य

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जो की खास होने वाला है.

ऐसा करीब पांच दशक के बाद हो रहा है, जब कोई प्रधानमंत्री AMU के कार्यक्रम को संबोधित करेगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले AMU के पूर्व छात्र नेता नदीम अंसारी समेत अन्य कुछ छात्रों ने पीएम को चिट्ठी लिख कई मांगें रखी हैं.

छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी के ऐड बढ़ाने, यूपी सरकार द्वारा ली गई जमीन वापस दिलवाने, यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बहाल करने जैसी मांगें रखी गई हैं. इसके अलावा अपील की गई है कि जो लोग AMU का नाम बदनाम करने में जुटे हैं, उनपर सख्त एक्शन हो.

कोरोना संकट के कारण इस बार ये कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी अपने संबोधन के अलावा इस बार एक डाक टिकट भी जारी करेंगे.

Related Articles

Back to top button