उत्तर प्रदेश कानपुर में नेशनल हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में नेशनल हाईवे पर बड़ी दुर्घटना हो गई है. यहां हाईवे पर खड़ी एक ट्रक में वॉल्वो बस आकर घुस गई, जिसके कारण बस में सवार 15 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हें. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकंदरा में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस राजस्थान के भिवाड़ी से 17 मजदूरों को लेकर बिहार के औरंगाबाद जा रही थी. हादसा उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में हुआ, जहां की सिकंदरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में बस जा घुसी.
इस हादसे में महिलाओं, बच्चो सहित 15 लोग घायल हैं. ये सभी मजदूर श्री कृष्णा टूरिस्ट बस में सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया. यहां हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया.
बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण ये हादसा हुआ. सभी मजदूर राजस्थान के भिवाड़ी में एक पेंट फैक्ट्री में काम करते थे. पता चला है कि काम की कमी के चलते सभी मजदूर अपने जिले वापस जा रहे थे.