बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले में गुरुवार को एक बड़े हादसे में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. खबरों के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. उसी वक्त तेज रफ्तार से ट्रेन गुजरी और तीन लोगों को अपने चपेट में ले लिया. सभी की मौत मौके पर ही हो गई.
घटना बेगूसराय रेल थाना क्षेत्र के लखमिनियां स्टेशन के पूर्वी क्रॉसिंग के निकट हुआ. दरअसल क्रॉसिंक के पास से कई लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. उन्होंने ट्रैक पर आती ट्रेन का ध्यान नहीं दिया. लेकिन उसी वक्त कामाख्या एक्सप्रेस तेज रफ्तार से पास कर रही थी.
जैसी लोग रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे तेज रफ्तार कामाख्या एक्सप्रेस ने तीन लोगों को अपने चपेट में ले लिया. तीनों लोगों की कट कर दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि मारे गए लोगों की शिनाख्त आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
रेल पुलिस को सूचना मिलेत ही घटना स्थल पर पहुंची. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही शिनाख्त की कार्रवाई भी कर रही है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच भी कर रही है.