LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

रेडमी 9 पावर की सेल शुरू होते ही कुछ ही देर में हो गया Out of Stock

रेडमी 9 पावर को आज पहली सेल में उपलब्ध कराया गया, जहां इसे धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है. फोन सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे हुई थी और सिर्फ 30 सेकेंड में ये पूरा बिक गया. शियोमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने इस बात की जानकारी दी है. मनु जैन ने ट्वीट में लिखा, #Redmi9Power ने रॉकिंग स्टार्ट किया है.

आज पहली सेल में पूरा स्टॉक 30 सेकेंड से भी कम टाइम में Out of Stock हो गया है. अगर आज आप इस 6000mAh बैटरी वाले फोन को नहीं खरीद पाएं हैं तो अगली सेल 29 दिसंबर को रखी जाएगी

Redmi 9 Power में 6.53-इंच का फुल-HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन लेटेस्ट एमआईयूआई 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. आपको बता दें रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन नोट 9 4G का रीबैज्ड वर्जन है, जिसे पिछले महीने के आखिर में चीन में पेश किया गया था. शियोमी के इस स्मार्टफोन में आपको डुअल नैनो सिम पोर्ट मिलेंगे. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड एमआईयूआई 12 पर काम करता है.

https://twitter.com/manukumarjain/status/1341273996940038145?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1341273996940038145%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Ftech%2F6000mah-battery-redmi-9-power-first-sale-get-out-of-stock-in-just-30-seconds-budget-phone-aaaq-3386014.html

कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर, और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा. इसके साथ ही सेल्फी के लिए आपको इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा.

Related Articles

Back to top button