LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

क्या ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के टीके को सरकार से मिल सकती मंजूरी जाने यहाँ ?

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. जिसकी रोकथाम के लिए कई देशों में कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल जारी है. रूस, ब्रिटेन और अमेरिका में टीकाकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

वहीं मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 से निपटने के लिए AstraZeneca और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन को सरकार से अगले हफ्ते मंजूरी मिल सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके स्थानीय निर्माता द्वारा अतिरिक्त आंकड़े उपलब्ध कराए जाने के बाद सरकार से इसे मंजूरी मिलने के संकेत मिले हैं.

देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अगले महीने अपने नागरिकों को टीका लगाना शुरू करना चाहता है. फाइजर इंक और स्थानीय कंपनी बायोटेक द्वारा बनाए गए टीकों के लिए आपातकालीन उपयोग पर भी विचार किया जा रहा है. बता दें कि भारत पहले ही AstraZeneca के पांच करोड़ से अधिक टीकों का निर्माण कर चुका है.

ब्रिटेन में फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है. वहां पर कोरोना वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी. ब्रिटेन की दवा कंपनी फाइजर और बायोएनटेक के कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. इससे घातक कोरोना वायरस को काबू करने के लिए व्यापक पैमाने पर टीकाकरण की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

ब्रिटेन की दवा और स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी ने बताया कि यह वैक्सीन उपयोग में लाने के लिए सुरक्षित है. दावा किया गया था कि यह वैक्सीन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 95 प्रतिशत तक असरदार रहा है. प्रसिद्ध और प्रमुख अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक ने साथ मिलकर इस वैक्सीन को विकसित किया है.

Related Articles

Back to top button