कोरोना का आया नया स्ट्रेन इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी ये सलाह
इंग्लैंड में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद से दुनियाभर में दहशत फैली है, इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इंग्लैंड में कोरोना के आए नए स्ट्रेन पर दिल्लीवालों को न घबराने की सलाह दी है. जैन ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार ने इससे बचाव की रणनीति तैयार की है.
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 दिनों में इंग्लैंड से दिल्ली आए यात्रियों को ट्रेस कर उनकी जांच की जा रही है. सभी यात्रियों की डोर टू डोर ट्रेसिंग करके जांच की जाएगी. सत्येंद्र जैन ने कहा कि यदि हम दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मास्क पहनते हैं, तो कोरोना के कितने भी स्वरूप आ जाएं, हम उससे सुरक्षित रह सकते हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि वैक्सीन कहीं बाहर से नहीं आएगी, बल्कि हमारे देश में ही बन रही है और जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी, हम टीकाकरण का कार्य शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि हमें बस वैक्सीन का इंतजार है, बाकी हमारी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने इंग्लैंड में कोरोना के नए स्ट्रेन में आने वाले मामले को लेकर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ब्रिटेन से आने वालीं फ्लाइट पर पांबदी लगाने की मांग की थी और आज से ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट पर पाबंदी लगा दी गई है. अब जो भी फ्लाइट विदेश से आएंगी, उसमें आने वाले सभी लोगों की पहले जांच होगी और जो लोग आ चुके हैं, उनके घर जाकर मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से घबराने की जरूरत नहीं है. अगर हम नियमों का पालन करेंगे और घर से बाहर जाते समय मास्क पहनेंगे, तो चाहे कितने भी नए स्वरूप आ जाएं, हम इस वायरस से सुरक्षित रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना का यह नया स्वरूप काफी तेजी से फैल रहा है, इसलिए हमें पहले से भी ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है. इंग्लैंड में इस वायरस ने काफी हड़कंप मचा दिया है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के नए केस में लगातार गिरावट आ रही है. कल दिल्ली में 803 नए केस सामने आए. उन्होंने बताया कि दिल्ली में पॉजिटिविटी दर सबसे कम 1.29 प्रतिशत है. मंत्री ने कहा कि पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट आ रही है. पिछले 4-5 दिनों से यह दर 2 प्रतिशत से नीचे है और 10-12 दिन से 5 प्रतिशत से कम है.