LIVE TVMain Slideदेशबिहारसाहित्य

जहानाबाद डीएम नवीन कुमार निकले गरीबों कंबल बांटने साथ ही बच्चे को पढ़ाया शिक्षा का पाठ

बिहार में ठंड के बढ़ते प्रकोप को लेकर मंगलवार की रात जहानाबाद डीएम नवीन कुमार शहर की सड़कों पर उतरे. डीएम आधी रात गरीबों कंबल बांटने निकले थे, लेकिन इस दौरान बीच सड़क पर ही वो गुरु जी बन गए.

दरअसल, बीती रात जब जहानाबाद डीएम नवीन कुमार आधी रात को सड़कों पर गरीब और असहायों के बीच कंबल बांट रहे थे, इस दरम्यान एक महिला और बच्चे पर उनकी नजर पड़ गई.

ऐसे में डीएम ने महादलित परिवार से आने वाले मां-बेटे को न सिर्फ कंबल दिया बल्कि उन्हें स्कूल और शिक्षा का महत्व भी बताया. इस दौरान डीएम ने बच्चे से कुछ सवाल भी किया लेकिन इतने अधिकारियों को देख बच्चा असहज हो गया.

इस पर महिला ने भी डीएम को बच्चे को स्कूल भेजने का भरोसा दिलाया. बता दें कि रात्रि गश्ती में डीएम के साथ आईएएस अधिकारी डीडीसी मुकुल गुप्ता और एसडीओ निखिल धनराज के अलावे सीओ संजय कुमार अम्बष्ठ, नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी मुकेश कुमार और अपर समाहर्ता मार्गन सिन्हा भी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button