LIVE TVMain Slideदेशविदेश

बड़ी खबर : किलाउआ ज्वालामुखी को लेकर रेड अलर्ट हुआ जारी

हवाई में किलाउआ ज्वालामुखी से लगातार बहते लावे ने कई नई मुसीबतें पैदा कर दी हैं. एक तरफ जहां बड़े विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है वहीं रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है यानी ज्वालामुखी का रौद्र रूप अभी सामने आना बाकी है.

दरअसल, करीब 20 दिन पहले किलाउआ ज्वालामुखी भड़का था जो अब बेहद उग्र हो गया है. धधकते लावे से कई जिंदगियां खतरे में आ गई हैं. सैंकड़ो लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गये हैं. ज्वालामुखी को लेकर आशंका जताई जा रही है कि अभी इसका असल रूप सामने आना बाकी है. यानी कि अभी और भयंकर विस्फोट हो सकता है जिसको लेकर प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही आसपास के इलाकों को खाली करने में जुटी है.

Red alert issued about Kilauea volcano fears of severe eruption are expected in hawaii

बताया जा रहा है कि सोमवार को आखिरी विस्फोट हुआ था जिसके बाद फव्वारे की शक्ल में ज्वालामुखी बाहर लगातार आ रहा है. इसके चलते भाप और राख के बादल आसमान में छाए हुए है. कयास लगाई जा रही है कि अभी इसमें बड़ा विस्फोट होना बाकी है. ऐसे में यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही स्थानीय अधिकारियों को आसपास के इलाके से लोगों को हटाने को भी कहा है.

Related Articles

Back to top button