मुख्यमंत्री ने धान खरीद कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने धान खरीद कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक धान क्रय केन्द्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान को धान बिक्री के लिए इन्तजार न करना पड़े, इसके लिए खरीद केन्द्र पर काटों की संख्या बढ़ाई जाए।
आवश्यकता का आकलन करते हुए अतिरिक्त धान क्रय केन्द्र की स्थापना की जाए। उन्होंने किसानों को 72 घण्टे में धान का मूल्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में राज्य सरकार की जीरो टाॅलरेंस की नीति है। सरकारी कर्मियों के भ्रष्टाचार के मामलों में कार्यवाही के सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने दोषी पाए गए कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अयोध्या के पुरातन, ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक महत्व के दृष्टिगत केन्द्र व राज्य सरकार इसके प्राचीन गौरव के अनुरूप प्रतिष्ठित करने का कार्य कर रही हैं।
अयोध्या को वैश्विक पहचान दिलाने के साथ-साथ समस्त आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर इसका सर्वांगीण विकास प्रदेश सरकार प्राथमिकता है। इसके दृष्टिगत अयोध्या के विकास से जुड़ी कार्यवाही को गति प्रदान की जाए। उन्होंने कन्सल्टेंट का शीघ्र चयन किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लाइट हाउस परियोजना के तहत शहरी गरीबों के लिए वैकल्पिक तकनीकी पर आधारित आवासों का निर्माण कराया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत लखनऊ को चयनित किया गया है।
इसके माध्यम से 10,054 फ्लैट्स का निर्माण कराया जाएगा। प्रधानमंत्री जी द्वारा आगामी माह इस परियोजना का शुभारम्भ किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने प्रदेश में लाइट हाउस परियोजना को प्रभावी ढंग से लागू किए जाने पर बल दिया है।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी,
पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 तथा सूचना श्री नवनीत सहगल,
अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री भुवनेश कुमार,
प्रमुख सचिव आवास श्री दीपक कुमार, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्रीमती वीना कुमारी मीना, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।