हिमाचल प्रदेश : बिजली बोर्ड का जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बिजली बोर्ड का जूनियर इंजीनियर दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है.
बिजली बोर्ड सब डिवीजन गंगथ के दफ्तर में तैनात जेई रघुवीर सिंह इंदौरा तहसील के रहने वाले अजय कुमार से उसकी फैक्टरी में नए मीटर का कनेक्शन लगवाने के लिए रिश्वत मांग रहा था. नए मीटर कनेक्शन के लिए स्पॉट पर जाकर जेई की निरीक्षण रिपोर्ट लगना अनिवार्य होता है.
आरोप है कि जेई रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायतकर्ता ने परेशान होकर विजिलेंस को शिकायत दी. बाद में विजिलेंस ने आरोपी जेई को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. आरोपी जेई गंगथ सब-डिवीजन में तैनात है.
डीएसपी विजिलेंस बलबीर जसवाल के अनुसार, पहले आरोपी जेई ने स्पॉट पर ही रिश्वत लेने की बात कही थी. लेकिन बाद में कहा कि शिकायतकर्ता उसके दफ्तर में ही आ जाए. फिर आरोपी जेई ने रिश्वत के पैसे अपने दफ्तर में लेने से मना कर दिया और मिठाई की दुकान में बुलाया. दुकान में आरोपी ने जैसे ही शिकायतकर्ता से रिश्वत के 10000 रुपये लिए तो विजिलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया. विजिलेंस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.