LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

क्या कोरोना से मारे गए पत्रकारों के परिवारों को मिलेगी आर्थिक सहायता ?

कोरोना महामारी के दौरान मारे गए पत्रकारों के लिए अब केंद्र सरकार आगे आई है. मोदी सरकार ने उन सभी कार्यकारी पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है जिनकी मौत कोरोना की वजह से हो गई थी.

केंद्र सरकार के निर्देश पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपने अधिकारियों से कहा है कि ऐसे तमाम वर्किंग पत्रकारों की खोज कर पहचान की जाए और उनके परिजनों को एक निश्चित धनराशि सहायता के तौर पर उपलब्ध कराई जाए. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह धनराशि लगभग पांच लाख रुपये हो सकती है.

सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बाबत पूरे देश से उन पत्रकारों की की सूची बनानी शुरू कर दी है जिनकी कोरोना से मौत हुई है. वहीं अभी तक 30 नाम सामने आए हैं. बाकी पत्रकारों की पहचान का काम जारी है.

Related Articles

Back to top button