LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशसाहित्य

दिल्ली : ओपन डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई करने के है इच्छुक तो जल्द करे अप्लाई

ओपन डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई करने के इच्छुक हैं तो दाखिले के लिए जल्द अप्लाई कर दें. ओपन डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन मोड से पढ़ाई के लिए आवेदन तिथि 31 दिसंबर तक है इससे पहले SOL के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नंवबर थी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने आवेदन तिथि पिछले दिनों एक माह बढ़ा दी थी.

बता दें कि 30 नवंबर तक डीयू में 86 हजार छात्रों ने ही दाखिला लिया. ये तादाद पिछले साल की तुलना में लगभग 55 हजार कम है. बता दें कि डीयू में अभी सातवीं कटऑफ और स्पेशल ड्राइव के दाखिले बाकी हैं. जिन्हें यहां दाखिला नहीं मिलेगा उनके लिए एसओएल का विकल्प है.

स्पेशल कट-ऑफ के तहत, केवल उन आवेदकों को दाखिला देने पर विचार किया जाएगा जो पहली पांच कट-ऑफ के तहत दाखिला नहीं ले सके.

वो आवेदक जिसने पांचवीं कट-ऑफ में अपना प्रवेश रद्द कर दिया, वह विशेष कट-ऑफ में भाग नहीं ले सकता.

वे आवेदक जो पहले से ही एनसीडब्ल्यूईबी से हैं, वे भी इस विशेष कट-ऑफ के तहत दाखिला लेने के लिए एलिजिबल नहीं हैं.

बता दें कि छठी कट-ऑफ के लिए दाखिले 30 नवंबर से 3 दिसंबर शाम 5 बजे तक हुए. शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर, 11:59 बजे तक है. यदि सीटें फिर भी बची, तो सातवीं कट-ऑफ सूची जारी की जाएगी. इसके लिए दाखिले 7 से 9 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button