LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य
राजधानी लखनऊ में कोरोना के मरीजों का हो रहा इजाफा
यूपी में कोरोना की रफ्तार स्थिर, सबसे ज्यादा लखनऊ में रोज मिल रहे मरीज##उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1,236 नए मामले सामने आए हैं.
इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 199 नए केस आए हैं. वहीं प्रयागराज में 89, मेरठ में 84, वाराणसी में 73, गाजियाबाद में 64, गौतमबुद्धनगर में 46 नए संक्रमित पाए गए हैं.
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी रेट 95.78 प्रतिशत है. प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,77,770 क्षेत्रों में 4,95,295 टीम दिवस के माध्यम से 3,07,83,462 घरों की 14,98,63,045 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है