LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस को घेरा

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस पर केन्द्र द्वारा पारित कृषि कानूनों को लेकर किसानों और देश की जनता में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. पूनिया ने कहा कि देश भर के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ होने वाले किसान आंदोलन का हिस्सा नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि यदि सभी किसान आंदोलन के समर्थक होते तो किसानों की संख्या सीमित नहीं होती. पूनिया ने शुक्रवार को आमेर विधानसभा क्षेत्र के महेशवास में किसान चौपाल में किसानों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग आंदोलन कर रहे है वो जल्द समझ जायेंगे कि कृषि कानून किसानों के हित में है.

डॉ. पूनिया ने कहा कि इस देश का राजनीतिक इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी को सबसे अधिक देश में 50 सालों से अधिक शासन करने का मौका मिला, जब उनको किसानों से इतनी हमदर्दी थी तो वह उन सभी योजनाओं को क्यों लागू नहीं किया जो पहले अटल जी ने और अब प्रधानमंत्री मोदी ने लागू की है.

बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने 2 लाख किसानों- जवानों के साथ शनिवार को दिल्ली कूच करने का दावा किया है.

उन्होंने बताया कि दिल्ली कूच से पहले कोटपूतली में किसान और पार्टी कार्यकर्ता एकत्र होंगे. इसके बाद सुबह 11:30 बजे शाहजहापुर बॉर्डर की ओर कूच करेंगे. पार्टी के तीनों विधायक, पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, जिला अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी इस आंदोलन में मौजूद रहेंगे

Related Articles

Back to top button