दुनिया में कोरोना के मामले पहुंचे 8 करोड़ के पार
दुनिया भर में कोरोना का खौफ बरकरार है. इस महामारी के चलते अब तक लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके है. आंकड़ों को देखें तो कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 8 करोड़ 19 लाख 34 हजार 24 हो गई है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या 17 लाख 56 हजार 939 हो गई है.
आपको बता दें कि कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देश अमेरिका, भारत, ब्राजील, रूस और फ्रांस हैं. इन देशों में कोरोना के संक्रमितों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले कई अधिक बनी हुई है. वहीं, कई देशों ने कोरोना पर काबू पाने के लिये वैक्सीन की मुहिम शुरू कर दी है. माना जा रहा है जल्द कोरोना पर काबू पा लिया जायेगा.
1- अमेरिका- केस- 19,209,361- मौत- 338,263
2- भारत- केस- 10,169,818- मौत- 147,379
3- ब्राजील- केस- 7,448,560- मौत- 190,515
4- रूस- केस- 2,992,706 – मौत- 53,659
5- फ्रांस- केस- 2,992,706 – मौत- 62,427
6- टर्की- केस- 2,118,255 – मौत- 19,371
7- यूके- केस- 2,221,312 – मौत- 70,195
8- इटली- केस- 2,028,354 – मौत- 71,359
आपको बता दें, ब्रिटेन में करोना वायरस के न्यू स्ट्रेन के फैल जाने से तनाव और बढ़ गया है. ब्रिटेन के अलावा अन्य कई देशों में न्यू स्ट्रेन के मामले सामने आ रहे हैं जो एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है. वहीं, न्यू स्ट्रेन के फैलने की खबर को देखते हुए कई देशों ने लॉकडाउन घोषित किया हुआ है साथ ही विमान सेवाएं पूरी तरह रद्द कर दी हैं.