विदेश
अमेरिका ने किया तालिबानी नेताओं पर हमला, करीब 50 लोगों की हुई मौत
अमेरिका की सेना ने पिछले सप्ताह दक्षिणी अफगानिस्तान में एकत्र हुए तालिबान नेताओं को निशाना बनाकर गोलाबारी की जिसमें करीब 50 लोग मारे गये. हमले की जानकारी अमेरिका के एक सैन्य अधिकारी ने दी.
लेफ्टिनेट कर्नल मार्टिन ओ ’ डोनेल ने बताया कि इन हमलों का प्रभाव हेलमंड प्रांत के बाहर भी महसूस किया जाएगा. हमले में चार रॉकेटों ने तालिबान के एक कमान और नियंत्रण पोस्ट को नष्ट किया है. 24 मई को हुए इस हमले की घोषणा पिछले सप्ताह की गयी, लेकिन कितने लोग मारे गये थे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई. ओ’डोनेल ने बताया कि मुसा कला जिले मे तालिबान कमांडरों की उच्चस्तरीय बैठक को निशाना बनाया गया.