खेल

टेस्ट मैच : न्यूजीलैंड ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब, केन विलियमसन ने ठोका 23वा शतक

कप्तान केन विलियमसन के 23वें टेस्ट शतक और बीजे वाटलिंग की अर्धशतकीय पारी से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 431 रन बनाये. विलियमसन ने 129 रन बनाये. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने रोस टेलर (Ross Taylor) (70) के साथ तीसरे विकेट के लिये 120 रन और हेनरी निकोल्स (56) के साथ चौथे विकेट के लिये 133 रन की शतकीय साझेदारियां की. वहीं इसके बाद पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने शान मसूद का विकेट खोया और दिन का खेल खत्म होने तक 30 रन बना लिए थे. पाकिस्तान न्यूजीलैंड से 401 रन पीछे हैं.

पाकिस्तान के ऊपर शुरू से ही बड़े स्कोर का दबाव दिख रहा था. टीम अपने कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की कमी महसूस कर रही थी. शान मसूद 16वें ओवर में 42 गेंदों में 10 ही रन बना पाए थे और वह कायेल जेमीसन की गेंद पर वाटलिंग को कैच थमा बैठे. दिन का खेल खत्म होने तक आबिद अली 19 और मोहम्मद अब्बास बिना खाता खोले क्रीज पर थे.

न्यूजीलैंड ने सुबह तीन विकेट पर 222 रन से आगे खेलना शुरू किया. उस समय विलियमसन 94 और निकोल्स 42 रन पर खेल रहे थे. सुबह के सत्र में ये दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौटे. विलियमसन ने नसीम शाह की गेंद पर बेहतरीन कवर ड्राइव से अपना शतक पूरा किया. निकोल्स ने अपना दसवां अर्धशतक पूरा किया लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उनकी शॉर्ट पिच गेंदों से परीक्षा ली.

निकोल्स हालांकि क्रीज नहीं छोड़ना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद उनकी बांह से लगकर गयी है. विलियमसन से विचार विमर्श के बाद वह पवेलियन लौट गये लेकिन टेलीविजन रीप्ले से साफ हो गया कि बल्लेबाज का अनुमान सही था. विलियमसन इसके तुरंत बाद लेग स्पिनर यासिर शाह की गेंद पर स्लिप में हारिस सोहेल को कैच देकर पवेलियन लौटे. अंपायर ने हालांकि उन्हें आउट नहीं दिया क्योंकि उन्हें लगा कि कैच सही तरह से नहीं लिया गया लेकिन रीप्ले से साफ हो गया कि कैच सही था. विलियमसन ने 297 गेंदों का सामना करके 12 चौके और एक छक्का लगाया.

इसके बाद वाटलिंग ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली और अफरीदी की गेंद पर कैच देने से पहले अपनी 145 गेंद की पारी में आठ चौके लगाये. यासिर शाह ने टिम साउथी (शून्य) और नील वैगनर (19) को आउट किया. ट्रेंट बोल्ट आठ रन बनाकर नाबाद रहे.

Related Articles

Back to top button