LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

कोरोना के कहर के साथ साथ महंगाई का भी कहर एक बार फिर बढ़े प्याज समेत इन सभी सब्जियों के दाम

राजधानी में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से सब्जियों के भाव में इजाफा देखने को मिल रहा है. आंदोलन की वजह से कई रास्ते प्रभावित हैं, जिसकी वजह से सब्जियों की आवक भी प्रभावित हो रही है.

प्याज और टमाटर समेत अन्य हरी शाक-सब्जियों के दाम में बीते दो दिनों में डेढ़ गुना तक इजाफा हो गया है. वहीं, आलू के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. बता दें रविवार को प्याज का खुदरा भाव दिल्ली-एनसीआर में 40 रुपये किलो रहा. वहीं, दो दिन पहले ये भाव 25 रुपये प्रति किलो था.

आपको बता दें टमाटर के भाव में दोगुना इजाफा देखने को मिल रहा है. रविवार को टमाटर का खुदरा भाव 40 रुपये प्रति किलो था. इसके अलावा गाजर का खुदरा भाव रविवार को 30 रुपये किलो, बैंगन 30 रुपये, करैला 80 रुपये, खीरा 40 रुपये, लौकी 30 रुपये टमाटर 40 रुपये, फूल गोभी 20 रुपये किलो और आलू 20 रुपये किलो दर्ज था.

ग्रेटर नोएडा के सब्जी विक्रेता ने अरविंद कुमार ने बताया कि दो दिन पहले एक कैरेट टमाटर का भाव 300 रुपये था. वहीं, रविवार को ये भाव बढ़कर 600 रुपये पर पहुंच गया है. बढ़ती ठंड और दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन के चलते सब्जियों के रेट्स में इजाफा देखने को मिल रहा है.

बता दें आवक प्रभावित होने से प्याज और टमाटर के साथ-साथ कई दूसरी सब्जियों और फलों के दाम में बीते दो दिनों में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा आलू और फूलगोभी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि अन्य सब्जियों और कुछ फलों के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इसके अलावा फलों के भाव की बात करें तो सेब और नारंगी की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस समय सेब का भाव 120 रुपये किलो और नारंगी 40 से 60 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.

Related Articles

Back to top button