बालिका गृह कांड में नाम घसीटे जाने पर नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ परिवाद दायर किया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरि प्रसाद की अदालत में दायर इस परिवाद पर 29 अगस्त को सुनवाई होगी।
परिवाद में मंत्री ने कहा है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में उनका दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं। इसके बावजूद तेजस्वी यादव राजनीतिक वैमनस्यता के कारण इस संबंध में लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं। इससे उनकी राजनीतिक व सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। उनका बयान मीडिया में आने के बाद जगह-जगह से राजनीतिक कार्यकर्ता व शुभचिंतक उन्हें फोन करते हैं। इससे वे परेशान हो रहे हैं।
मंत्री के अधिवक्ता अरविंद कुमार ने बताया कि इसे लेकर तेजस्वी को 28 जुलाई को वकालतन नोटिस भेजा गया था। मगर, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। अधिवक्ता ने कोर्ट में साक्ष्य के रूप में प्रिंट मीडिया में छपी खबर की कतरन व वकालतन नोटिस की छायाप्रति संलग्न किया है।
मंत्री के अधिवक्ता अरविंद कुमार ने बताया कि इसे लेकर तेजस्वी को 28 जुलाई को वकालतन नोटिस भेजा गया था। मगर, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। अधिवक्ता ने कोर्ट में साक्ष्य के रूप में प्रिंट मीडिया में छपी खबर की कतरन व वकालतन नोटिस की छायाप्रति संलग्न किया है।