ऑस्ट्रेलियाई एंकर ने अजिंक्य रहाणे को कह डाला भाई
एडिलेड टेस्ट में हार के बाद मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर ऐसा पलटवार किया जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. एडिलेड में महज 36 रन पर ऑल आउट होने वाली टीम इंडिया ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पटखनी दी.
टीम इंडिया की इस जीत के साथ ही टेस्ट सीरीज भी 1-1 से बराबर हो गई. वैसे आपको बता दें भारतीय टीम की जीत के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई एंकर ने ऐसा ट्वीट किया जो टीम इंडिया के फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/ChloeAmandaB/status/1343757771561299969?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1343757771561299969%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fsports%2Fcricket-ind-vs-aus-team-india-wins-boxing-day-test-by-8-wicket-to-leval-series-against-australia-3394241.html
ऑस्ट्रेलिया की इस महिला एंकर ने रहाणे को भाई कह दिया और उन्होंने भारत के कार्यवाहक कप्तान से शुभमन गिल के लिए स्पेशल डिमांड भी की.
हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट कवर करने वाली एंकर क्लॉय अमांडा बेली की जो टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली की बड़ी फैन हैं. क्लॉय सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि टीम इंडिया की भी फैन हैं. भारतीय टीम जब मेलबर्न टेस्ट में जीत के करीब थी तो क्लॉय ने एक दिलचस्प ट्वीट किया.
https://twitter.com/omlalmehta/status/1343757894492295169?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1343757994912182274%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fsports%2Fcricket-ind-vs-aus-team-india-wins-boxing-day-test-by-8-wicket-to-leval-series-against-australia-3394241.html
बता दें ऑस्ट्रेलियाई एंकर क्लॉय अमांडा बेली उस वक्त सुर्खियों में आईं थी जब उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को कहा था कि वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई बुलाएं और वहीं अपने पहले बच्चे का जन्म कराएं. अमांडा का मानना था कि विराट कोहली का बेटा ऑस्ट्रेलिया का सर्वकालिक महान बल्लेबाज बनेगा.