LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार में अपराधियों ने दे डाली पुलिस को खुली चुनौती

बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जमकर कहर बरपाया है. राज्य के अलग-अलग जिलों में सोमवार की देर रात तक हत्या और गोलीबारी की घटनाएं हुईं.

इन घटनाओं में जहां चार लोगों की मौत हुई है वहीं कई लोग गोली लगने से जख्मी भी हैं. हत्या की पहली घटना अररिया की है जहां दवा व्यवसायी पवन केडिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

हत्यारों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब पवन केडिया अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. गोलीबारी की दूसरी घटना मधेपुरा की है जहां के उदाकिशुनगंज में अमित कुमार नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान अपराधियों ने उससे मोबाइल और पैसा भी छीन लिया.

हत्या की तीसरी घटना मुजफ्फरपुर जिले की है जहां गोली मारकर किसान की हत्या कर दी गई. मुजफ्फरपुर जिले के छपरा शाहपुर में किसान पारस प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची है.

गोलीबारी की एक और घटना समस्तीपुर की है जहां एक शख्स को गोली मार दी गई. गोलीबारी की घटना ताजपुर इलाके की है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

हत्या की एक और अन्य घटना राजधानी पटना की है जहां रेलवे ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, इस दौरान उसके बेटे को भी अपराधियों ने गोली मार दी. घटना दानापुर थाना क्षेत्र के जमालुद्दीन की है.

जमीनी विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराध की घटनाओं के बीच मंगलवार की सुबह सहरसा में भी अपराधियों ने एक नाबालिग छात्र को गोली मार दी.

घटना सदर थाना क्षेत्र के एनसीसी ऑफिस इलाके की है जहां 12 वर्षीय छात्र दीपक को उस वक्त गोली मारी गई जब वह पढ़ने के लिए कोचिंग जा रहा था

Related Articles

Back to top button