LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

राजधानी लखनऊ में राज्य सरकार लगभग 97 हेल्थ वेलनेस सेंटर नए वर्ष में खोलेंगी

गांवों में इलाज की सुविधाएं बेहतर होंगी। सामान्य इलाज के लिए लोगों को शहर की भागदौड़ नहीं करनी होगी। इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा। इन्हें हेल्थ वेलनेस सेंटर में तब्दील किया जाएगा।

राजधानी में 97 हेल्थ वेलनेस सेंटर नए वर्ष में खुलेंगे। राज्य सरकार प्रदेशभर में हेल्थ वेलनेस सेंटर खोल रही है। इसमें पहले चरण में राजधानी में सात करोड़ रुपये की लागत से 97 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलेंगे।

हर सेंटर के लिए सात लाख रुपए से अधिक की धनराशि आवंटित की गई है। इस सेंटरों पर 12 तरह के गैर संक्रामक बीमारियों की पहचान कर मरीजों का इलाज किया जाएगा। सीएमओ डॉ संजय भटनागर के मुताबिक 97 हेल्थ सेंटर पर इलाज की बेहतर व्यवस्था की जाएगी।

इन सेंटरों पर ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, टीबी, चेचक, कुष्ठ, मलेरिया, दिल व टायफाइड समेत अन्य बीमारियों की बेसिक जांच की सुविधा होगी। बीमारी की पहचान कर गंभीर रोगियों को विशेषज्ञ के पास रेफर किया जाएगा।

स्वास्थ्य उप केंद्रों अभी तक एएनएम बैठती थीं। अब इन उपकेंद्रों पर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती की जाएगी। केजीएमयू व अन्य संस्थानों से छह माह की ट्रेनिंग करने वाली स्टाफ नर्स को सीएचओ पद पर तैनात किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ वेलनेस सेंटर पर लोगों को स्वस्थ्य जीवन के तौर-तरीके भी सिखाए जाएंगे। इसके साथ ही सप्ताह में दो दिन योग की क्लास भी चलेगी। योग के जरिए लोग मानसिक और शारीरिक तौर पर सेहतमंद रह सकेंगे ।

Related Articles

Back to top button