LIVE TVMain Slideदेशबिहार

पटना में किसान आंदोलन के साथ पुलिस से किसानो की हुई नोंक झोंक

देश के अधिकांश हिस्सों में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में भी लोग सड़कों पर उतरे हैं. किसान महासभा ने पटना में राजभवन मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसको लेकर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई है.

किसान महासभा के सैंकड़ो लोग राजभवन मार्च में शामिल हैं जिनकी पुलिस से झड़प हुई है. गांधी मैदान में लगाई गई बैरिकेटिंग तोड़ मार्च डाकबंगला की तरफ बढ़ा जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में नोक झोंक शुरू हो गई.

Kisan Andolan: पटना में राजभवन मार्च के दौरान किसानों की पुलिस से झड़प,  लाठीचार्ज

प्रदर्शन और राजभवन मार्च के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने डाकबंगला चौराहे को सील कर दिया था साथ ही हुए प्रदर्शनकारियों को आगे जाने की इजाजत नहीं दी है. इस दौरान डाकबंगला पर लाठी चार्ज कर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा है. पटना में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ये नोंकझोंक जारी है.

Related Articles

Back to top button