शाओमी जल्द ही अपना शानदार स्मार्टफोन करने वाला है लांच जाने क्या है फीचर्स ?
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी जल्द ही अपना शानदार स्मार्टफोन MI11 को पेश करने वाली है. इस फोन को अगले साल जनवरी में पेश किया जा सकता है. शाओमी एमआई 10, एमआई 10 प्रो को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था.
एक नई रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि कंपनी अगले साल जनवरी में शाओमी एमआई 11 और एमआई 11 प्रो को पेश कर सकती है.
शाओमी एमआई 11 के कव्र्ड डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है, जिसमें 108 एमपी प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ रियर पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसके 30 एक्स तक जूम को सपोर्ट करने की बात कही जा रही है.
एमआई 11 और एमआई 11 प्रो को दो वैरिएंट 8 जीबी रैम और 12जीबी रैम और 256 जीबीऔर 512जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. दोनों मॉडल्स की कीमच 45 से 49 हजार के बीच हो सकती है.
एमआई 11 मार्केट का ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे स्नैपड्रैगन 888 फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा. फोन में 50 एमपी प्राइमरी कैमरा, 48एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 12एमपी टेलीफोटो लेंस होगा,
जबकि चौथा कैमरा लेंस डेप्थ सेंसर के साथ आएगा डिवाइस में स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा, जिसका रेजॉल्यूशन 2के होगा. इसमें सेल्फी के लिए एक पंच होल भी है.फोन में 120 वॉर्ट फार्स्ट चार्जिग टेक्नोलॉजी का भी फीचर है.
MI के नए फोन का मुकाबला Oneplus 8 और 8 Pro से होगा, OnePlus 8 Pro लगा प्रोसेसर काफी पावरफुल है और हैवी गेम्स भी आसानी से चल जाती हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर लगा है.
अपने दमदार प्रोसेसर की मदद से यह फोन भी गेमिंग के लिहाज से काफी बेहतर है. इसका हैवी प्रोसेसर हैवी गेम्स खेलने की आज़ादी देता है.
कीमत की बात करें तो OnePlus 8 Pro के 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है, वहीं 12GB+128GB वाले वेरिएंट को आप 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं.